जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में बास्केटबॉल का अन्तरविद्यालयी मुकाबला

ख़बर शेयर करें -



रानीखेत -आज जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में बास्केटबॉल का अन्तरविद्यालयी मुकाबला हुआ। जिसमें मेजबान जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल के साथ मेहमान विद्यालय अशोक हाॅल रेजीडेंशियल स्कूल मज़खाली ने प्रतिभाग किया।
प्रातः ग्यारह बजे वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने खिलाडियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढाया।
इस अवसर पर अशोक हाल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली के प्रधानाचार्य श्री हेमंत राय भी मौजूद रहे।
यह मुकाबला जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल की छात्राओं व अशोक हाॅल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली की छात्राओं के बीच हुआ । जिसमें जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल ने 10-6 से जीत हासिल की।
सभी मुकाबले श्री रुद्र चटर्जी, श्री ललित सिंह बिष्ट व श्री हरीश गोस्वामी की देखरेख में करवाएॅ गए। अशोक हाल रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली के फिज़िकल इंस्ट्रक्टर श्री सुमंत चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
विजयी टीम में अवनि बिष्ट कक्षा 12 विज्ञान , अंजलि टम्टा कक्षा 12 विज्ञान, आकांक्षा रावत कक्षा 11विज्ञान, वर्तिका कक्षा9, चित्रांशी जोशी कक्षा 9 ,याशिका रेड्डी कक्षा 9, हुमेरा ख़ालिद कक्षा 9, शरण्या आपले कक्षा 10, वंशिका डोभाल कक्षा 9 शामिल थे।
उपविजेता टीम में हंसिका जायसवाल कक्षा12, तनु यादव कक्षा 12,चेरी छापरिया कक्षा 10, आसिता गुप्ता कक्षा 10, अंशिका पाण्डे कक्षा 10, काव्या गुप्ता कक्षा 10, प्राची अग्रवाल कक्षा10, अक्षिता छाबरा कक्षा 9, पूर्णिमा शर्मा कक्षा 9, राशि राज कक्षा 9, लामिहा खान कक्षा 9 व रूशम पण्डित कक्षा 7 शामिल थे।
ज्ञात हो कि इस वर्ष विद्यालय में छात्राओं के लिए भी दाखिले खोले गए हैं।
विद्यालय में छात्राओं को भी सभी खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस मुकाबले के लिए छात्राओं में विशेष जोश देखा गया। यह अपनी तरह का पहला मुकाबला था जो दोनों स्कूलों की छात्राओं के बीच हुआ।
प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने ने कहा कि इस प्रकार के और भी मुकाबले जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल में करवाए जाएँगे। जिससे खिलाडियों को अपनी कमियाँ सुधार कर श्रेष्ठ प्रदर्शन के अवसर मिलेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा