जी.जी.आई.सी. द्वाराहाट में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

ख़बर शेयर करें -


द्वाराहाट – रा. बा. इ. का.द्वाराहाट में 8सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। वरिष्ठ शिक्षिका हेमा त्रिपाठी के द्वारा छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया कि साक्षरता एवं शिक्षा के द्वारा ही कोई राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर हो सकता है। साथ ही शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना ही अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग रानीखेत रेंज के गनियाद्योली अनुभाग में मनाया गया वन महोत्सव सप्ताह, विभिन्न प्रजातियों के वृक्षपौंध का किया गया रोपण

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2023 की थीम परिवर्तनशील दुनिया के लिए साक्षरता को बढ़ावा देना:टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाजों की नींव का निर्माण करना के बारे के विस्तार से वर्णन किया गया। प्रधानाचार्या तनुजा जोशी के द्वारा उपस्थित सभीछात्राओं, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को साक्षरता एवं शिक्षा का मानव जीवन में महत्व एवं उपयोगिता को बताते हुए आह्वान किया गया कि सभी लोग साक्षरता एवं शिक्षा के अभिवृद्धि हेतु प्रयास करें। I विद्यालय में प्रतियोगितायें भी आयोजित हुई. विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर माया मेहरा, लता अधिकारी मंजू रावत नीलम सैनी सहित समस्त शिक्षक व छात्रायें उपस्थित रही.

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का कहर: रानीखेत -रामनगर मार्ग पर मोहान के पास पुल भरभरा कर गिरा, चिमटाखाल-भौनखाल होकर जा रहे वाहन