अच्छी खबर-: अब राशन उपभोक्ता घर बैठे कर सकेंगे ई-केवाईसी, राशन की दुकानों पर घंटों खड़े नहीं रहना पड़ेगा
उत्तराखंड मे खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए NIC की ओर से एक अच्छी खबर है, NIC देहरादून की ओर से तैयार किए गए एक एप के जरिए घर बैठे लाखों लोग अपनी ई – केवाईसी करा सकेंगे। दरअसल एप की मदद से प्रदेश के 54 लाख लोगों की राशन की दुकानों तक की दौड़ भाग खत्म हो सकेगी। इसके साथ ही राशन डीलर व विभागीय अधिकारियों , कर्मचारियों का काम भी आसान हो सकेगा।
बता दें कि NIC (National Informatics Centre) देहरादून की ओर से राशन उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी को लेकर एक एप लॉन्च करने की तैयारी है ,जो एक-दो दिन के भीतर लांच हो जाएगा। इस एप के लांच होने से उपभोक्ताओं को घर बैठे ई केवाईसी करने में मदद मिलेगी। गौर हो देशभर में राशन कार्ड के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है, ताकि फर्जी तरीके से राशन लेने वाले लोगों की पहचान कर उनके सत्यापन को रोका जा सके। उत्तराखंड में आगामी 15 दिसंबर तक सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
अभी तक प्रदेश के 13 जिलों में 93 लाख 16,705 लोगो मे से 41 लाख 9 हजार 711 लोगो ने e -kyc कराई है। ऐसे में 54 लाख 6, 994 लोग अभी भी इस प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं, जिसकी समस्या यह है कि सभी लोगो को उनके डीलर के पास रखी ई पास मशीन से e-kyc करवानी पड़ रही है। जिसके कारण e-kyc की प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है।
E- kyc के लिए मोबाइल एप लॉन्च के जरिए बुजुर्ग बीमार और दिव्यांगजनों को राहत मिलेगी। एप में राशन कार्ड धारक से जुड़ी सभी जानकारी एक क्लिक में मिलेगी जिसमे साल भर में लिए गए राशन, कितना राशन बाकी है और परिवार में कितने यूनिट है सभी की जानकारी उपलब्ध होगी। अभी तक बायोमिट्रिक तकनीक से सत्यापन हो रहा था लेकिन एप पर अंगूठे ,अंगुलियों की जगह आंखों की पुतली यानी आइरिस के स्कैन करने से e- kyc प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकेगी।

अच्छी खबर-: अब राशन उपभोक्ता घर बैठे कर सकेंगे ई-केवाईसी, राशन की दुकानों पर घंटों खड़े नहीं रहना पड़ेगा
जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे को मुख्यमंत्री ने ‘कुमाऊं उदय’ सम्मान से किया सम्मानित