हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा जागेश्वर धाम,विहिप-बजरंग दल का जलाभिषेक कार्यक्रम
रानीखेत : सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भगवान जागेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया । भक्तों के ढोल नगाड़े तथा पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में हर हर महादेव व जय श्री राम के जयकारे से जागेश्वर धाम गूंज उठा ।
विहिप के जिला अध्यक्ष किशन जलाल ने बताया कि विगत 15 वर्षों से लगातार हर वर्ष विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता श्रावण मास में अपने दल के साथ जागेश्वर धाम महादेव को जलाभिषेक के लिए आते है । जलाल ने बताया कि सोमवर को उनके कार्यकर्ता रानीखेत से महामारी कोविड नियमों का सादगी से पालन करते हुए जागेश्वर धाम पहुंचे ।सभी भक्तों ने क्रमबद्ध तरीके से मुख्य पुजारी द्वारा जलाभिषेक चढ़वाया और पूजा अर्चना के बाद भोले के प्रांगण में नृत्य व जयकारा ढोल नगाड़े के साथ किया गया ।
इस कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष हल्द्वानी (मजखाली निवासी) महेन्द्र सिंह अधिकारी भी शामिल रहे। उन्होंने विहिप के कार्यकताओं को भगवान भोले नाथ के श्रावण मास पर शुभकामनाएं दीं । जलाभिषेक ,पूजा -अर्चना तथा जयकारे नृत्य के बाद भक्तों ने महादेव का भोग प्रसाद लंगर ग्रहण किया । भोग वितरण संयुक्त रूप से महेंद्र सिंह अधिकारी व किशन जलाल ने किया । भक्तों में विहिप संयोजक राजेन्द्र सिंह अधिकारी , विहिप उपाध्यक्ष पूरन रावत , दीवान खाती , हरीश भगत , गिरीश नेगी , मंगल सिंह बिष्ट , दिगपाल कुवार्बी , कमलेश बेलवाल , बचे सिंह नेगी , गोकुल नेगी , देवन्द सिंह रावत , कैलाश भंडारी , बालम बिष्ट , सुधांशु भट्ट , मोहित अधिकारी , मनीष भसौडा , दीवान सिंह अधिकारी , ललित दोशाद , सोनू तिवारी आदि भक्त मौजूद रहे।