राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट 2025 -26 पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -स्वर्गीय जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा” बजट 2025 -26 पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसका शुभारंभ प्राचार्य द्वारा बजट की महत्ता पर प्रकाश डालकर किया गया।

प्राचार्य द्वारा अर्थशास्त्र विभाग को इस महत्वपूर्ण परिचर्चा को आयोजित करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस परिचर्चा मे एम ए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर और बी ए द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा बजट परिचर्चा में प्रतिभाग़ किया गया। विद्यार्थियों द्वारा बजट 2025 -26 के विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा की गई। कितना बजट किस क्षेत्र को आवंटित हुआ, टैक्स स्लैब में क्या परिवर्तन हुआ ,युवाओं, महिलाओं, किसानों, उद्यमियों एवं गरीबों के लिए क्या-क्या कार्यक्रम रखे गए, कितना बजट आवंटित किया गया, आदि पर चर्चा की गई।छात्रा नैना परगाई ,साक्षी मेहरा, नमिता धोनी के द्वारा बजट का उद्देश्य “सबका साथ सबका विकास “एवं नॉलेज इकोनॉमी के बारे में विस्तार से बताया गया। दिव्यानी ने टैक्स स्लैब पर विचार प्रस्तुत किए।विद्यार्थियों द्वारा बजट 2025 को देश के लिए विकासोन्मुख बताया । इस परिचर्चा में सर्वश्रेष्ठ रूप में अपने विचार व्यक्त करने हेतु नैना परगाई बीए 2 सेमेस्टर, की छात्रा को प्रथम स्थान,नमिता धोनी एम ए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा को द्वितीय स्थान एवं दिव्यानी आर्य एम ए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । सभी को पुरस्कृत किया गया ।इतिहास एवं अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीपा पांडे, डॉक्टर निधि पांडे द्वारा निर्णायक की भूमिका प्रभावी रूप से संपादित की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव के लिए कल सोमवार को होंगे नामांकन,आज विभिन्न पदों के लिए 23नामांकन फार्म बिके

कुमारी अंजली (शोध छात्रा)द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नमिता मिश्रा, डॉक्टर पारुल भारद्वाज, डॉक्टर संगीता द्वारा बजट पर अपने विचार व्यक्त किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव के लिए कल सोमवार को होंगे नामांकन,आज विभिन्न पदों के लिए 23नामांकन फार्म बिके