जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की कैडेट भूमि सिंह को राज्यपाल ने सराहनीय कार्य के लिए दिया स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र
रानीखेत– सोमवार को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ( से नि ) द्वारा एन सी सी ग्रुप मुख्यालय नैनीताल में “अवे ऑल बोट्स” प्रतियोगिता को फ्लेग ऑफ किया । इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जिस प्रकार एन सी सी की बेटियों द्वारा अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया गया वह उनकी अत्यधिक प्रतिभा को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि एन सी सी अनुशासन , समर्पण और देश सेवा से जुड़ी भावना को जीवंत रखा है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एन सी सी उत्कृष्ट कार्य कर रही है और यहां के कैडेट्स का प्रशिक्षण , अनुशासन और जज्बा उच्च स्तर का है जिस पर हम सभी को गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, ताड़ीखेत से भूमि सिंह राणा को उनके द्वारा एनसीसी में किए गए सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र एवम मोमेंटो प्रदान किया गया । भूमि सिंह को उनके 24 uk गर्ल्स बटालियन के कमांडेंट कर्नल एम के कांडपाल, विद्यालय प्राचार्य श्री डी एस रावत , मुख्य अधिकारी अनुराधा शर्मा , माता पिता एवम अभिभावकों सहित सभी विद्यालय कर्मचारियों ने शुभकामनाएं एवम बधाई दी है।