गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने गणेश चतुर्थी का पर्व पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों तथा अध्यापिकाओं द्वारा गणपति बप्पा की भव्य झांकी सजाई गई और सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गणपति जी की भव्य शोभा यात्रा के साथ रानीखेत में गणेश महोत्सव का शुभारंभ

पूजा-अर्चना के उपरांत विद्यार्थियों ने गणपति वंदना और नृत्य तथा भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यापिका श्रीमती ममता तथा राहुल आर्या (कक्षा 8)द्वारा सुंदर भाषण प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा , प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल तथा श्रीमती ममता नेगी द्वारा गणेश जी की महिमा का गुणगान करते हुए विद्यालय परिवार के लिए आशीर्वाद की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट के निधन पर रानीखेत में कांग्रेस जनों ने जताया गहरा शोक, श्रद्धांजलि दी

विद्यालय परिवार के लिए यह अति गौरवपूर्ण क्षण रहा, जब सभी ने मिलकर एकता और श्रद्धा के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया और गणपति बप्पा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल दिवस के प्रति जागरूकता लाने के लिए सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय रानीखेत ने निकाली साइकिल रैली

कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल , श्रीमती ममता नेगी , चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad