गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय की खस्ताहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, कहा हालात न सुधरे तो करेंगे आंदोलन
रानीखेत – गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय के खस्ताहाल हालात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र के इस सबसे बड़े चिकित्सालय के हालात सुधारे जाने का अनुरोध किया है साथ ही चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं का समाधान न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत उप मंडल का का सबसे बड़ा चिकित्सालय होने के बावजूद वर्तमान में रेफर सेंटर बन कर रह गया है।हालत यह है कि बीते 6 माह में रानीखेत नागरिक चिकित्सालय से बाल रोग विशेषज्ञ,काॅर्डियोलाॅजिस्ट, ई0एन0टी0 विशेषज्ञ सहित 10 विशेषज्ञ डाॅक्टर्स का स्थानांतरण हो चुका है जिनके प्रतिस्थानी आज तक नहीं आए हैं। जिसकारण दूरदराज से आने वाले गरीब ग्रामीण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत का भवन जो 2008 में बनकर तैयार हुआ एवं जिसका उद्घाटन 2009 में किया गया था। लेकिन आज जगह-जगह अस्पताल की छत, दीवारों व आपरेशन थियेटर में पानी टपक रहा है, जिससे विगत 2 माह से अस्पताल में आपरेशन तक नहीं हो पा रहे हैं और ग्रामीण मरीजों को हायर सेन्टर रेफर किया जा रहा है इस कारण ग्रामीण मरीज महंगे अस्पतालों की ओर रुख करने को मजबूर है। चिकित्सालय की बिल्डिंग के ऊपर जो निर्माण कार्य चल रहा है उससे पूरा पानी वार्डों व बेडों पर टपक रहा है जिससे भर्ती मरीज व उनके तीमारदार परेशान हो रहे हैं। उक्त अस्पताल का निर्माण कार्य सरकार व निर्माण एजेंसियों की पोल खोलता नजर आ रहा है कि आखिर कैसे सरकार द्वारा कैसी एजेंसियों से निर्माण कार्य कराया जा रहा है?
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते कहा है कि अगर जल्द ही सरकार विशेषज्ञ डाॅक्टर्स के प्रतिस्थानी डाॅक्टर्स नहीं भेजती और अस्पताल की स्थिति को ठीक नहीं किया जाता तो रानीखेत क्षेत्र की ग्रामीण व गरीब जनता को लेकर कांग्रेस एक वृहद धरना-प्रदर्शन व अनशन करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वालों में महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, एस०सी० विभाग के जिलाध्यक्ष ललित मोहन आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, पंकज गुरुरानी आदि रहे।