बागेश्वर की जनता दया, सहानुभूति,नहीं बल्कि बीजेपी केअहंकार बेरोजगारी,महंगाई,पलायन, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर वोट करेगी:नारायण रावत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -कांग्रेस जिला अध्यक्ष नारायण रावत ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर जारी बयान में कहा कि इस बार बागेश्वर की जनता दया, सहानुभूति, नहीं बल्कि बीजेपी के अहंकार,बेरोजगारी,महंगाई,पलायन, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर वोट करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर बागेश्वर का चुनाव लड़ रही है और निश्चित कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार विजयी होंगे।कहा कि बागेश्वर की जनता इस बार सोच समझकर मतदान करेगी आज पहाड़ के पानी और जवानी को रोकने वाले फिर से लोक लुभावने वादे कर जनता को छलने के प्रयास में हैं, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के बजाय जेलों में बंद करने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आसमां से बरसी आफत: कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में जल-भराव से बाढ़ जैसी स्थिति, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टुकड़ी बचाव कार्य में जुटी

उन्होंने कहा कि रानीखेत जिला कांग्रेस संगठन के नेता और कार्यकर्ता बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार अभियान में लगे है,धन बल,बाहु बल और सत्ता बल को कांग्रेस मुहंतोड़ जवाब देगी और छल,प्रपंच को आइना दिखाया जायेगा।