हरीश रावत बोले,हिंदुत्व पर सलमान खुर्शीद के विचार से मैं और कांग्रेस सहमत नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं जहां वह लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क में हैं आज शाम से और रामनगर में होने वाली पदयात्रा में भी हरीश रावत शिरकत करेंगे हल्द्वानी में मीडिया से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि इस सरकार में बेतहाशा महंगाई बढ़ गई है सरकार जिन वस्तुओं पर नियंत्रण लगा सकती है उन पर भी नियंत्रण नहीं लगा रही है लिहाजा आमजन की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस यह पदयात्रा कर रही है।
वहीं सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व को लेकर लिखे गए विचार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इससे बिल्कुल इत्तेफाक रखते नजर नहीं आए उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद को अपने विचार बदलने चाहिए और कांग्रेस और वह उनके इस विचार से बिल्कुल सहमत नहीं है। वही कंगना रनौत द्वारा 2014 के बाद देश को आजादी मिलने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ समय बाद लोग मोदी जी के पैदा होने के बाद ही भारत की आजादी की बात भी कहेंगे।