राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौला के छात्र हर्षित मेहरा ने विद्या ज्ञान सीतापुर के लिए पास की प्रवेश परीक्षा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौला के छात्र हर्षित मेहरा पुत्र श्री गोपाल सिंह ने शिव नादर फाउंडेशन द्वारा संचालित देश के प्रतिष्ठित विद्यालय ‘विद्याज्ञान’ सीतापुर में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु संपूर्ण परीक्षा पास की है। इससे पहले 7 मार्च को देहरादून में आयोजित राज्यस्तरीय मैथ्स विजार्डस प्रतियोगिता में भी हर्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था और जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौला के छात्र हर्षित मेहरा की इस सफलता पर समस्त क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वर्ष 2023 – 24 में विद्यालय के 8 बच्चों में से 6 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की थी। विगत 3 वर्षों से विद्यालय के 70% छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते आ रहे हैं।