हाई- वे पर चलती स्कूटी हुई आग के गोले में तब्दील, स्कूटी सवार ने जैसे -तैसे बचाई अपनी जान (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

हाईवे पर देखते ही देखते एक चलती स्कूटी धू -धू जलती हुई आग के गोले में तब्दील हो गई,घटना हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बाहर की है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर स्टे, कहा,एक व्यक्ति एक ही जगह का हो सकता है वोटर

स्कूटी पर सवार युवक ने बामुश्किल कूदकर जैसे -तैसे अपनी जान बचाई। चलती स्कूटी में कैसे आग लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों ने वक्त पर पहुंच कर आग पर काबू पाया हालांकि हाईवे पर स्कूटी जलती देख अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में चकबंदी कराए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड चकबंदी मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Ad Ad Ad