हाई- वे पर चलती स्कूटी हुई आग के गोले में तब्दील, स्कूटी सवार ने जैसे -तैसे बचाई अपनी जान (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

हाईवे पर देखते ही देखते एक चलती स्कूटी धू -धू जलती हुई आग के गोले में तब्दील हो गई,घटना हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बाहर की है।

यह भी पढ़ें 👉  स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में व्यक्तित्व विकास एवं कौशल विकास पर‌ विद्यार्थियों को दी गई जानकारी

स्कूटी पर सवार युवक ने बामुश्किल कूदकर जैसे -तैसे अपनी जान बचाई। चलती स्कूटी में कैसे आग लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों ने वक्त पर पहुंच कर आग पर काबू पाया हालांकि हाईवे पर स्कूटी जलती देख अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में 'रूट्स 2 रूट्स' द्वारा भरत नाट्यम नृत्य कार्यशाला का किया गया आयोजन