मां नंदा -सुनंदा महोत्सव में आयोजित स्नूकर प्रतियोगिता संपन्न, हिमांशु कुमार ‘सूरज’विजेता और महेंद्र सिंह बिष्ट उप विजेता रहे

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मा नंदा -सुनंदा महोत्सव अंतर्गत स्नूकर प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें हिमांशु कुमार ‘सूरज’ विजेता और महेंद्र सिंह बिष्ट उपविजेता रहे।


सदर बाजार स्थित जगाती बिलियर्ड्स में आयोजित स्नूकर प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले के विजेता हिमांशु कुमार ‘सूरज’को नंदा -सुनंदा महोत्सव समिति के मोहिल साह ने ट्राफी और इक्यावन सौ रूपए की राशि प्रदान की जबकि उप विजेता महेंद्र सिंह बिष्ट को जगाती बिलियर्ड्स के आशुतोष साह ने ट्राफी और इकतीस सौ रुपए की राशि प्रदान की। उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार धीरेन्द्र वर्मा चीकू ने हासिल किया। उन्हें जिला हाकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल साह ने पुरस्कार प्रदान किया। जबकि उत्कृष्ट खिलाड़ी दीपक बिष्ट घोषित किए गए उन्हें वरिष्ठ खिलाड़ी देवेंद्र लाल साह ने पुरस्कार प्रदान किया।मैच के स्कोरर जहूर बख़्श रहे। संचालन मां नंदा-सुनंदा महोत्सव समिति के दीपक पंत ने किया। उन्होंने समिति की ओर से जगाती बिलियर्ड्स और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने रानीखेत में निकाला शांति जुलूस, अस्पताल में फल बांटकर मरीजों के सेहतमंद होने की दुआ मांगी
Ad Ad