खडी़ बाजार की ऐतिहासिक रामलीला शनिवार रात्रि नारद मोह प्रसंग के साथ शुरू, देर रात्रि तक मंचन‌ देखने डटे‌ रहे दर्शक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – खड़ी बाजार की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन शनिवार की रात्रि नारद मोह के प्रसंग के साथ शुरू हुआ। कलाकारों का अभिनय देखने के लिए दर्शक देर रात तक डटे रहे।
नारद की भूमिका को पूरन पपनै और रावण की भूमिका को पीयूष साह ने बखूबी निभाया, वहीं अन्य कलाकारों ने विष्णु, मोहिनी , उर्वशी , रावण के किरदार के साथ न्याय करते हुए दर्शकों को प्रभावित किया। आज रविवार रात्रि रामलीला में दशरथ यज्ञ, श्रीराम जन्म, सीता जन्म, ताड़का वध प्रसंगों का मंचन होगा। रामलीला समिति के अनुसार रामलीला मंचन का समापन 25 अक्टूबर श्रीराम राज्याभिषेक के साथ होगा जबकि 24अक्टूबर को रावण परिवार के पुतलों का दहन होगा। बता दें कि‌ खड़ी बाजार की‌ रामलीला 121साल पुरानी है जिसका मंचन देखने देर रात्रि तक दर्शक डटे रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ