ओलम्पिक हाॅकी में कांस्य पदक जीतने पर रानीखेत में हाॅकी संघ ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:-आज जिला हाॅकी संघ (रानीखेत) अल्मोड़ा द्वारा भारतीय हाॅकी टीम के 41 वर्ष बाद ओलम्पिक – 2021 में कांस्य पदक जितने पर मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया।भारत के हाॅकी के स्वर्णिम दिनों को याद करते हुए खेल प्रेमियों ने आशा जताई कि हाॅकी का वह स्वर्णिम दौर दोबारा वापस आयेगा।
कांस्य पदक के लिए महिला हाॅकी टीम को भी शुभकामना देते हुए खेल प्रेमियों ने कहा कि कल भारत की बेटियाँ भी हाॅकी में भारत के लिए पदक पक्का करेंगी। हाॅकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल साह की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

हाॅकी संघ ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का भी बहुत आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पुरूष एवं महिला हाॅकी टीम को ओलम्पिक केलिए  प्रायोजित किया।

कार्यक्रम में गोविन्द सिंह बिष्ट, अधिवक्ता हरीश मनराल, एन.आई.एस. दीपक मेहरा, एन.आई.एस. मनोज मेहरा, ललित बिष्ट, मनीष कनौजिया, हेमन्त सिंह बिष्ट,  दीप उपाध्याय, राहुल नेगी, मन्टु दा, ललित नेगी, उमेश जोशी, कुलदीप कुमार, हिमांशु रावत, राजु, सोनू सिद्दीकी के अतिरिक्त रानीखेत के सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
आतिशबाजी कर मनाई खुशी