रानीखेत में 9मार्च को होगी महिलाओं की होली गायन एवं स्वांग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक समिति का निर्णय

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत । यहां सांस्कृतिक समिति की बैठक में इस बार होली महोत्सव के अंतर्गत महिला होली गायन एवं स्वांग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्राइज मनी प्रतियोगिता की रुपरेखा तय की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष होली महोत्सव को भव्य बनाने के लिए 9 मार्च रविवार को पूर्वाह्न 11बजे से महिला होली गायन एवं स्वांग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रानीखेत नगर सहित आस-पास के शहरों व गांवों की महिला टीमें प्रतिभाग कर सकती हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता टीम को दस हजार रुपए व ट्राफी, द्वितीय विजेता को पांच हजार रुपए व ट्राफी व तृतीय स्थान पर रही विजेता टीम को ढाई हजार रुपए व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता की गायन यात्रा सुभाष चौक से आरंभ होकर बाजार से होती हुई पंचेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां स्वांग अभिनय व गायन के साथ प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण होगा। बैठक में महिला समूहों से पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग की अपील की गई।
इसके साथ ही दस‌ मार्च को पुरुषों की खड़ी होली गायन का निर्णय भी लिया गया।बैठक में संस्कृति प्रेमियों से आयोजन की‌ सफलता हेतु सहयोग की‌अपील की गई।बैठक में सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष विमल सती राजेंद्र पंत, गौरव तिवारी,गौरव भट्ट,दीपक पंत, अभिषेक कांडपाल आदि मौजूद रहे।