उम्मीद: 14साल बाद आएगी रोड,हुआ भूमि पूजन,ग्रामीणों में खुशी की लहर
रानीखेत:- बधाण और दाड़मी के ग्रामीणों की मोटर मार्ग की आस अब पूरी होती प्रतीत हो रही है।इन गांवों के ग्रामीण 14सालों से स्वीकृत मोटर मार्ग को निर्माण का अमली जामा पहनाने के लिए शासन-प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की परिक्रमा करते आए है अब आज इस मार्ग का भूमि पूजन होने के बाद आस बंधी है कि 14 साल पहले स्वीकृत हैड़ाखान-दाड़मी-बधाण मोटर मार्ग पेडो़ं का कटान होने के बाद शीघ्र शुरू हो जाएगा। बता दें ,मोटर मार्ग के अभाव में ग्रामीणों को अबतक दो किमी की कठिन चढ़ाई पार करनी पड़ती है।
उल्लेखनीय है हैड़ाखान-दाड़मी-बधाण डेढ़ किमी मोटर मार्ग को 2007 में स्वीकृति मिली। तत्कालीन मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी ने इसकी घोषणा की थी। सड़क के लिए कुल 70 लाख रुपये स्वीकृत हुए, लेकिन मामला वन भूमि का आड़े आ गया। वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन शर्मा सहित तमाम लोग वन भूमि के मसले को लेकर संघर्ष करते रहे। आखिरकार 2020 में वन भूमि से सड़क को स्वीकृति मिली। बता दें कि इस सड़क से बधाण और दाड़मी गांवों के 200 से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को मुख्य बाजार चिलियानौला आने में भारी परेशानी होती है। बीमार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने में पसीने छूट जाते हैं। अब सड़क निर्माण का रास्ता साफ होने से उत्साहित ग्रामीणों ने यहां भूमि पूजन कराया। पं. पूरन चंद्र तिवारी ने विधिवत भूमि पूजन किया। लोनिवि निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता एमसी जोशी ने बताया कि पेड़ों का छपान हो गया है। शीघ्र कटान शुरू होगा। विपिन शर्मा ने बताया कि सड़क के लिए नैनीताल सांसद अजय भट्ट, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा आदि ने अथक प्रयास किए। भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री रोहित शर्मा, पूर्व प्रधान गणेश कुवार्बी, राजेंद्र बिष्ट, मनीष कुवार्बी, करन कुवार्बी, प्रेम सिंह नयाल, गणेश राम, दीप तिवारी, हेमंत अधिकारी, प्रकाश नेगी, मदन कुवार्बी, प्रकाश कुवार्बी आदि मौजूद रहे।इधर ,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेद्र सिंह जसवाल ने उपरोक्त मोटर मार्ग के निर्माण की पहल होने पर हर्ष जताते हुए रानीखेत के पूर्व विधायक व वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट व सांसद अजय टम्टा का आभार जताया है।उन्होंने कहा कि इस मोटर मार्ग की स्वीकृति उन्हीं की देन है।