आईसीएसई इंटरमीडिएट परिणाम: अशोक हाॅल मजखाली की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन,स्कूल में खुशी का माहौल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः आईसीएसई द्वारा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए।रानीखेत क्षेत्र के एक मात्र आईसीएसई स्कूल मजखाली स्थित अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।कला वर्ग में स्कूल की छात्रा लावण्या माहरा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है जबकि इसी वर्ग में मानसी बिष्ट ने 95.75प्रतिशत और प्रेरणा नेगी ने 95.25प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया वहीं विज्ञान वर्ग में आदिया अग्रवाल ने 92.05 प्रतिशत, अंक लेकर पहला, सृष्टि सराना ने 89.25 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा और दियांका पांडे ने 86 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।वाणिज्य वर्ग में जसमीत कौर सहोता ने 88.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला एंजिला नवाब ने 84.25 अंक प्राप्त कर दूसरा और वैष्णवी गोयनका ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

शानदार परीक्षा परिणाम और मेधावियों द्वारा स्कूल का नाम रोशन करने से विद्यालय में खुशी का माहौल है।वरिष्ठ प्राचार्य आसिम अली और प्रधानाचार्य हेेमंत कुमार राय ने कहा कि छात्राओं ने परीक्षाओं को लेकर कड़ी मेहनत की जिसके अच्छेे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है साथ ही शिक्षक वर्ग के मार्गदर्शन की भी प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ