कारगिल विजय दिवस पर सैन्य परिवारों के लिए मुख्यमंत्री धामी ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:-कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अलग-अलग समय पर बलिदान हुए शहीदों के परिवारों को अब आठ हजार की जगह दस हजार की धनराशि देगी। इसकेअतिरिक्त पूर्व सैनिकों के बच्चों की पढा़ई के लिए हल्द्वानी में छात्रावास बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि सरकार एसएसबी और सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सैन्य परिवार के बच्चों को कोचिंग के लिए पचास हजार रूपए की धनराशि बतौर सहायता देगी ।कुमाऊं गढ़वाल मंडल में सरकार वीर नारियों गैलंट्री विजेताओं के सम्मान में बड़े समारोहों का भी आयोजन करेगी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तमाम सैन्य परिवारों ने अपनों को और शहीद सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके परिवारों का ख्याल रखें।