उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी और कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित, अग्निवीरों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान, राज्यपाल ने दी बधाई
रानीखेत -आज उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी और कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। यह समझौता सैन्य समुदाय, विशेषकर अग्निवीरों के लिए उन्नत शैक्षणिक एवं कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी के साथ विश्वविद्यालय टीम मे प्रो. गिरिजा पांडे – निदेशक, RSD, खेमराज भट्ट – रजिस्ट्रार,डाॅ. जे. एस. रावत – रीजनल डायरेक्टर, रीजनल सेंटर रानीखेत,श्रीमती रुचि आर्या – असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर, रानीखेत रीजन शामिल रहे।
कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत ने किया। उन्होंने अग्निवीरों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम की आवश्यकता पर जोर दिया और विश्वविद्यालय से विशेष रूप से राज्य स्तरीय प्रबंधन पाठ्यक्रम, आतिथ्य प्रबंधन पाठ्यक्रम, डिजिटल साक्षरता एवं एआई आधारित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
ब्रिगेडियर यादव ने कहा कि इन आधुनिक कौशलों से अग्निवीरों को सेवा काल और सेवा उपरांत बेहतर करियर अवसर प्राप्त होंगे।
इस महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर उत्तराखंड के राज्यपाल ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय एवं कुमाऊं रेजिमेंट दोनों को बधाई दी। उन्होंने इसे राज्य में सैन्य समुदाय की शिक्षा और कौशल उन्नयन के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया।
कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय इन पाठ्यक्रमों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र विकसित करेगा तथा सैन्य समुदाय के शैक्षणिक प्रगति में सतत योगदान देता रहेगा।यह समझौता ज्ञापन सैनिकों और अग्निवीरों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास का नया द्वार खोलेगा।



उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी और कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित, अग्निवीरों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान, राज्यपाल ने दी बधाई
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा “डिजिटल स्पेस और मानवाधिकार” विषय पर विशेष व्याख्यान एवं ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन