अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर रानीखेत में महिला कांग्रेस ने मां सिद्धेश्वरी मंदिर में किया सुंदर काण्ड का पाठ
 
                रानीखेत– प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर यहां महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार की अगुवाई में सोमवार को अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर यहां सुंदरकांड का पाठ किया।
रानीखेत के स्प्रिंग फील्ड स्थित मां सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ महिला कांग्रेस द्वारा सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार ने कहा कि मौजूदा समय में धर्म और राजनीति का तालमेल किया जा रहा है।जबकि धर्म अलग है , राजनीति अलग । उन्होंने कहा कि हम भी उतने ही सनातनी है जितने अन्य राजनीतिक दल। श्रीराम किसी पार्टी के नहीं,सब सनातनियों के आराध्य हैं । उन्होंने कहा कि श्रीराम को हम या अन्य दल लाने वाले कौन होते हैं? श्रीराम ही हम सबको लाए हैं।इस अवसर पर महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष नेहा माहरा सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।


 
 
 

 
                                         
                                         
                                         रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन                                 पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित