सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छात्र -छात्राओं ने मनवाया मेधा का लोहा,दसवीं में तेजस ने 98.8तो इंटर में पलक ने 97.2अंक हासिल किए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के छात्र -छात्राओं ने एक बार फिर परचम लहराया। हाईस्कूल में तेजस कर्नाटक ने 98.8फीसदी अंक हासिल किए जबकि इंटरमीडिएट में मानविकी वर्ग में पलक मेहरा ने 97.2फीसदी अंक हासिल कर अपनी मेधा का लोहा मनवाया ‌।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नशा मुक्त महाविद्यालय परिसर " विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत का परीक्षा परिणाम इस बार भी शानदार रहा। हाई स्कूल परीक्षा में इस बार सौ छात्र -छात्राएं शामिल हुए ।तेजस कर्नाटक ने 98.8, आदित्य लोहनी ने 98.4, कृष्ण कुमार ने 97.4फीसदी अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा मानविकी वर्ग में पलक मेहरा ने 97.2, आरव पार्की ने 96.8, तनुज सिंह मेहरा ने विज्ञान वर्ग में 96.2और वैभव जोशी वाणिज्य वर्ग में 90.4 फीसदी अंक हासिल किए।
सभी मेधावी छात्र -छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।