टिहरी जनपद के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि से भारी नुक़सान , जिलाधिकारी वआपदा बचाव टीममौके पर पहुंची
 
                टिहरी जनपद में भारी बारिश के चलते धनोल्टी तहसील के अंतर्गत कुमाल्डा, मालदेवता,भुत्सी,ल्वारखा, सीतापुर, और घुड़साल गांव में अतिवृष्टि से हुआ भारी नुकसान की खबर है।
सौंग नदी के उफान से इंटर कॉलेज रगड़गांव और मार्केट हुआ क्षतिग्रस्त हुआ है वही कुमालड़ा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।
करीब 12 गांव को जोड़ने वाला पुल भी सॉन्ग नदी में बह गया है। जिलाधिकारी सहितआपदा प्रबंधन की टीम  मौके पर पहुंची है,घुड़साल गांव के 3 परिवारों को अन्यत्र  शिफ्ट किया गया है।
 
 
 

 
                                         
                                         
                                         रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन                                 पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित