पांच गुना राॅयल्टी के शासनादेश के विरोध में ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन कर लोनिवि कार्यालय में की तालाबंदी,अनशन की दी चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः यहां आज निर्माणाचार्य संघ ने पांच गुना रायल्टी के शासनादेश के विरोध में पूर्व में जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन पर अब तक कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं का निराकरण न होने पर भविष्य में तालाबंदी व आमरण अनशन की चेतावनी दी साथ ही लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी कर अपने आक्रोश का इजहार किया।
निर्माणाचार्य संघ ने रॉयल्टी का 5 गुना अधिक रॉयल्टी के प्रपत्र जमा ना होने पर अर्थदंड लगाने के शासनादेश को तुगलकी फ़रमान करार देते हुए प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग रानीखेत कार्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध जताकर सरकार व शासन तक अपना विरोध पहुंचाने का काम किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में निर्माणाचार्यों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार अपने तानाशाही पूर्ण शासनादेश को वापस नहीं लेती है तो भविष्य में तालाबंदी क्रमिक अनशन व आमरण अनशन के लिए निर्माण आचार्य संघ विवश होगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर सातवें दिन भी धरना-प्रदर्शन,28 मार्च को मशाल‌ जुलूस वह 31मार्च को बाजार बंद का ऐलान

कार्यक्रम का संचालन पूरन सिंह मेहरा ने किया।इस मौके पर गोपाल सिंह देव , हीरा सिंह बिष्ट , सुरेंद्र सिंह संगीला ,नंदन सिंह बिष्ट ,संजय सिंह बोरा ,दीप सिंह मेहरा ,सी एस पांडे ,प्रताप सिंह बिष्ट ,सौरभ नेगी ,प्रकाश नेगी ,सुरेश सिंह जलाल ,युगल किशोर , खुशाल सिंह बिष्ट ,हन्सा दत्त पांडे , लक्ष्मण सिंह ,प्रताप राम , प्रेम सिंह , हरि सिंह ,चंदन सिंह बिष्ट ,चंदन मेहरा , उमेद अधिकारी ,महिपाल सिंह बिष्ट , एमपी सिंह ,हरीश मेहरा ,धर्मेंद्र अधिकारी चंदन मेहरा , लक्ष्मण सिंह ,गौरव भट्ट ,देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजेन्द्र जोशी, कैलाश अधिकारी , भानु प्रकाश सिंह ,कल्याण सिंह ,जतिन जयाल, गणेश सिंह अस्वाल, संजय सिह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *