कथित जिस्मफरोशी प्रकरण को लेकर कांग्रेस व व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन,प्रशासन से की निष्पक्ष जांच की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां सदर बाजार इमामबाडा़ में कथित रूप से एक दुकान में जिस्मफरोशी का मामला तूल पकड़ गया है।इस मामले को लेकर नगर कांग्रेस ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर इस प्रकरण की निंदा करते हुए शीघ्र जांच व दोष सिद्ध होने पर दोषियों के खिलाफ कडी़ कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेसजनों द्वारा दिए ज्ञापन में कहा गया है कि इस प्रकरण से शहर का सामाजिक ताना बाना और आपसी सौहार्द प्रभावित हो सकता है इसलिए इसकी जांच में विलम्ब न किया जाए।ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, ज़िला उपाध्यक्ष दीपक पंत, दीवान नेगी, कुलदीप बिष्ट, धर्मेंद्र अधिकारी, इंदर नेगी, संदीप गोयल, विनीत चौरसिया, सोनू सिद्दीकी आदि रहे।

वहीं व्यापार मंडल ने भी इस मामले को लेकर एक ज्ञापन ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट के नाम दिया जिसमें इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई ।ज्ञापन देने वालों में ज़िलाध्यक्ष मोहन नेगी, महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, उपसचिव विनीत चौरसिया, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, दीवान नेगी, कुलदीप कुमार आदि शामिल रहे।