रानीखेत में छावनी परिषद कर्मचारियों ने निकाली दो पहिया वाहनों में तिरंगा यात्रा,दिखा देश प्रेम का जोश
रानीखेत– हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को नगर में छावनी परिषद कर्मचारियों ने तिरंगा बाइक यात्रा निकालकर लोगों में देशप्रेम का जोश भरने का प्रयास किया। बाइक यात्रा में राष्ट्र प्रेम का दृश्य दिखाई दिया।
छावनी परिषद कर्मचारियों ने नगर में बाइक में सवार होकर से तिरंगा यात्रा निकाली । तिरंगा यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम्, वीर शहीदों की कुर्बानी – याद करेगा हिंदुस्तान आदि नारों के बीच हर तरफ देश भक्ति का माहौल छाया रहा। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।


बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया