रानीखेत में सुबह -शाम कड़ाके की सर्दी, सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा, छावनी परिषद खोल रही है ‘परमार्थ का कोना’

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – नगर में इन दिनों मौसम खुला रहने के बावजूद सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने चौक -चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की है। छावनी परिषद भी बाजार में ‘परमार्थ का कोना’खोलने जा रही है जहां से गरीब , निराश्रित व्यक्ति गर्म कपड़े,कम्बल ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव -प्रदेश की 14 पालिका और 23 पंचायतों में वार्ड सदस्य की ओबीसी सीटें खत्म, रानीखेत -चिलियानौला में भी कोई ओबीसी सीट नहीं, कल रविवार को जारी होगी अधिसूचना

नगर में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है। ठंड से बचाव के लिए लोग लगातार अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। शहर के बाजारों में मुख्य चौराहे पर अलाव जलाए जा रहे हैं। सर्दी के प्रकोप के कारण बाजार में कारोबार भी ठंडा है।इधर प्रशासन ने नगर के सार्वजनिक चौराहों पर रात में अलाव की व्यवस्था की है जिससे की लोगों को ठंड से राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत 17दिसम्बर को चौखुटिया पहुंच जनता दरबार में जनसमस्याओं को सुनेंगे

इधर, मानवीय संवेदनाओं के मद्देनजर छावनी परिषद ने जन सहयोग से रानीखेत सदर बाजार में बाबा स्वीट्स के बगल में छोटी सब्जी मंडी के आगे निराश्रित, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से बचने के उद्देश्य से “परमार्थ का कोना” खोलने जा रही है जहां से कोई भी असहाय अथवा जरूरतमंद व्यक्ति गर्म कपड़े, जूते, कम्बल और भी अन्य कोई भी सामग्री जो आम जनता के माध्यम से प्राप्त होगी यहां से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आज रानीखेत तहसील के काकड़ीघाट पहुंचे, विवेकानंद ध्यान स्थल का किया भ्रमण, पर्यटन स्थल रुप में विकसित करने पर दिया जोर