रानीखेत में असत्य पर सत्य का प्रतीक दशहरा धूमधाम से मना, धूं -धूं जला रावण का अहंकार, श्रीराम की युद्ध प्रस्थान यात्रा रही आकर्षक
रानीखेत -असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व रानीखेत में भी धूमधाम से मनाया गया । खड़ी बाजार श्रीरामलीला कमेटी द्वारा नगर में सचल रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों के साथ रावण के पुतले की परिक्रमा कराने कराते हुए श्रीराम-लक्ष्मण की युद्ध प्रस्थान यात्रा निकाली बाद में पुराने आंख अस्पताल के पास कुंभकर्ण के साथ रावण का पुतला दहन हुआ।
रानीखेत की ऐतिहासिक श्रीरामलीला कमेटी खड़ी बाजार द्वारा आज सायंकाल नगर में रावण के पुतले के साथ श्रीराम -लक्ष्मण की बानर सेनापतियों के साथ युद्ध प्रस्थान यात्रा निकाली। लोअर खडी बाजार से शुरू हुई यात्रा मनमोहक नृत्य झांकियों के साथ जरूरी बाजार, रोडवेज, सदर बाजार, गांधी चौक होते हुए पुराने सीतापुर आंख अस्पताल पहुंची जहां पू्र्व से ही कुंभकर्ण का पुतला स्थापित किया गया था। श्रीराम ने तरकश से तीर निकाल कर रावण के पुतले पर निशाना साधकर पुतला दहन किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पुतला दहन देखने के लिए मौजूद रहे।