रानीखेत में नंदा महोत्सव में प्रतिमाओं को सजाने का कार्य अंतिम चरण में, कैरम , चित्रकला प्रतियोगिता भी शुरू
रानीखेत: यहां नंदा देवी महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आरंभ हो गई हैं वहीं मां नंदा -सुनंदा की प्रतिमाओं को भी कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हैं।मां की प्रतिमाओं की कल रविवार को प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कल ही सांस्कृतिक मंच पर विभिन्न वर्गों की अंतरविद्यालयी समूह लोक नृत्य व शकुनाखर प्रतियोगिता भी होगी।
यहां माँ नंदा देवी महोत्सव के अंतर्गत स्व डी सी पांडे स्मृति कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार के दिन शिव मंदिर धर्मशाला मे हुआ जिसमें प्रथम मुकाबला डबल का खेला गया जिसमे ललित एवं राजेंद्र की जोड़ी ने विजयी हासिल की वहीं एकल प्रतियोगिता में ललित रावत, रमेश अधिकारी, महेश,व राजेंद्र विजयी रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में कुलदीप कुमार व कृपाल मौजूद रहे। कैरम खेल प्रेमियों ने मैच का जमकर लुत्फ उठाया।
इधर आज मां नंदा देवी मंदिर परिसर में स्कूली बच्चों की सब जूनियर व जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने शिरकत की। सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता मंगलवार ६सितम्बर को होंगी।कल रविवार ४सितम्बर नंदाष्टमी के दिन प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तदोपरांत श्रद्धालु मां के दर्शन कर सकेंगे।कल ही दोपहर १२बजे सांस्कृतिक मंच पर अंतरविद्यालयी समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता और शकुनाखर प्रतियोगिता होगी। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविवार रात्रि ७बजे से जय नंदा लोक कला समिति अल्मोड़ा की टीम अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगी।