रानीखेत में कांग्रेस का बीजेपी सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन,सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल ,पुतला फूंका
रानीखेत-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत आज महिला सुरक्षा,बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी,किसानों की समस्या कुम्भ कोविड टेस्ट घोटाला जैसे मुद्दों को लेकर यहां रानीखेत गांधीचौक में नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।इस दौरान बीजेपी सरकार का पुतला भी दहन किया गया।

नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट की अगुवाई में आयोजित इस विरोध कार्यक्रम में वक्ताओं ने बीजेपी सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि बीजेपी की केन्द्र व राज्य में सरकार रहते जन सामान्य महगांई से त्रस्त है वहीं बेरोजगार स्वयं को अच्छे दिन देने वाली सरकार के आगे छला महसूस कर रहा है। इस सरकार के शासन में महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं वहीं कृषि कानून वापसी को लेकर सरकार किसानों की आवाज न सुनकर उल्टा उनके उत्पीड़न पर उतारू है।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि महेश जोशी, नंदन गिरी गोस्वामी, अगस्त साहजी, रजत सिरोही, इंदर लाल, पप्पू पाल, जीतन जयाल, पंकज गुरुरानी, गोविंद राम, कुंदन राम, राम किशन, मो० सिराज, कुलदीप कुमार, अमन शेख़, सोनू सिद्दकी आदि लोग उपस्थित रहे।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया