रानीखेत में बिगडै़ल आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने की गुहार जिलाधिकारी के समक्ष पहुंची, जिलाधिकारी ने गौ सदन बाजपुर भेजने के लिए किया निर्देशित

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -रानीखेत नगर में आवारा पशुओं के आतंक से छुटकारा दिलाने की गुहार मंगलवार को जिलाधिकारी तक पहुंची। यहां तहसील दिवस में आए जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय से मिलकर व्यापार मंडल के निवर्तमान पदाधिकारियों ने नगर को आवारा‌ घूम रहे बिगड़ैल पशुओं से मुक्त कराने की मांग की।वहीं बीजेपी पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल ने‌ भी संयुक्त मजिस्ट्रेट और छावनी परिषद सीईओ को तद्विषयक ज्ञापन दिया।

व्यापार मंडल के निवर्तमान पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर में आवारा घूम रहे बिगड़ैल पशुओं मसलन सांड,गाय और कुत्तों की बढ़ती संख्या और इससे आमजन को हो रहे नुकसान की ओर ध्यान दिलाया। ज्ञापन में कहा गया कि बिगड़ैल पशुओं के कारण राहगीरों, बच्चों,वृद्ध और महिलाओं का राह चलना‌ मुश्किल हो गया है वहीं ये आवारा पशु कई लोगो को चोटिल कर चुके हैं। इतना ही नहीं,इन पशुओं द्वारा दुकानों में मुंह मारकर सामान का नुक़सान किया जा रहा है साथ ही सड़कों पर गंदगी की जा रही है। ज्ञापन में जिलाधिकारी से इन आवारा पशुओं को पकड़ किसी स्थान पर सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया गया। निवर्तमान व्यापार मंडल ने चेतावनी दी की यदि‌ आवारा पशुओं से व्यापारियों व नागरिकों को छुटकारा नहीं दिलाया गया तो चक्का जाम ,बंद जैसी आंदोलनात्मक कार्रवाई को बाध्य होना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने छावनी परिषद को आवारा सांड व गायों को गौ सदन बाजपुर भेजने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश के कारण रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार भर-भरा कर गिरी

ज्ञापन सौंपने वालों में निवर्तमान उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, महासचिव संदीप गोयल, उप सचिव विनीत चौरसिया व मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने रानीखेत तहसील दिवस में सुनी समस्याएं, ताड़ीखेत में विधायक के साथ किया 'सखी बाजार' का शुभारंभ

इधर‌ भारतीय जनता पार्टी पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल एडवोकेट ने भी आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने की मांग को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद और छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा गया कि एक आवारा सांड पिछले काफी समय से आम जनता के लिए खतरा बन गया है। बीते दिनों इस सांड द्वारा कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है, वही कई लोगों को सामान्य चोटें भी आई है। इसके द्वारा गांधी चौक में दो बाईक सवार युवकों, जरूरी बाजार क्षेत्र में एक बालिका तथा शिव मंदिर मार्ग में एक वृद्धा को गंभीर रूप से घायल किया गया है।
30 जुलाई की रात्रि लगभग 9 बजे भी उक्त सांड द्वारा शिव मंदिर मार्ग में 2 बच्चों को चोटिल किया गया तथा कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया। जरूरी बाजार, खड़ी बाजार एवं शिव मंदिर मार्ग के रिहाईशी इलाके में इस सांड का ज्यादा आतंक दिखाई दे रहा है। इस कारण स्कूल जाने वाले बच्चों में भी काफी डर व्याप्त है। वहीं महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
अब हालत ये हो गई है कि सड़क से इस सांड के गुजरते समय लोग डर कर सड़को से भाग कर अपना मार्ग बदल रहे हैं। इस दहशत और भाग दौड़ में बच्चों तथा शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के और भी अधिक चोटिल होने की स्थिति बन गई है।अतैव आवारा पशुओं की समस्या से अविलम्ब निजात दिलाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व हिंदू परिषद ने अनैतिक वारदातों की ओर दिलाया डीएम का ध्यान, सघन सत्यापन अभियान चलाने की उठाई मांग

Ad Ad