रानीखेत में दशहरा कार्यक्रम की तैयारियां तेज, खड़ी बाजार में रावण व कुंभकर्ण का पुतला बनाने में जुटे हैं युवा
रानीखेत– यहां खड़ी बाजार रामलीला कमेटी की ओर से दशहरा कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।मंच के पास ही रावण और कुंभकर्ण का पुतला तैयार किया जा रहा है इस कार्य में देर रात तक कमेटी के युवा सदस्य जुट रहे हैं।
रानीखेत में खड़ी बाजार की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन अब समाप्ति की ओर बढ़ चला है इसके साथ ही दशहरा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। रामलीला कमेटी के सदस्य रावण एवं कुंभकर्ण के विशाल पुतले तैयार करने में दिन रात जुटे हैं।इस कार्य में जगदीश चन्द्र ,गुड्डू खान,जयंत रौतेला ,दीपक रावत,मनीष बोरा,पीयूष साह,गौतम आर्य,पवन कुमार,स्वयं बिष्ट,कान्हा साह,अब्दुल आदि सहयोग कर रहे हैं।कल पुतलों को नगर में घुमाने के बाद पुराने सीतापुर आंख अस्पताल के पास पुतलों का दहन किया जाएगा।