रानीखेत में मां‌ नंदा-सुनंदा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ नंदामय हुआ माहौल, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– बुधवार को मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की स्थापना के साथ वातावरण नंदामय हो गया। ब्रह्म मुहूर्त में मां‌ नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।इस अवसर पर मंदिर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।सुबह से ही माता के दर्शन एवं पूजा -अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई

ब्रह्म मुहूर्त में पंडित विपिन चंद्र पंत पंत भुवन चंद्र पांडे और अन्य आचार्यो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की। राजा सुरेन्द्र साह और रानी जयश्री साह ने पूजा-अर्चना की। सामूहिक आरती में महिलाओं ने भी शिरकत की,इसके बाद हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें राजा रानी सहित समिति के सदस्यों ने भाग लिया और यज्ञ में आहुतियां देकर समूचे क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। श्रद्धालु अगले पांच दिन तक मां के दर्शन कर सकेंगे। मां नंदा-सुनंदा की‌ शोभा यात्रा रविवार पंद्रह सितंबर को निकलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया
Ad Ad