रानीखेत नगर में हमलावर हुई आवारा गाय से कई नागरिक चोटिल,छावनी प्रशासन आया हरकत में,चालीस आवारा मवेशियों को नगर की सरहद से बाहर खदेड़ा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: पर्यटन नगरी में पिछले तीन दिन से बिगड़ैल गाय द्वारा कई नागरिकों पर हमला कर चोटिल करने की घटना के बाद छावनी परिषद प्रशासन हरकत में आया है।आज छावनी कर्मचारियों की टीम ने नगर में घूम रहे करीब चालीस आवारा मवेशियों को नगर से बाहर खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी

बता दें कि पिछले तीन दिन से हमलावर हुई एक गाय कई राह चलते नागरिकों को चोटिल कर चुकी थी। नगर में गाय के हमलावर होने की यह पहली घटना रही। बीते दिवस इसकी सूचना छावनी परिषद कार्यालय को दी गई जिसपर छावनी प्रशासन ने कर्मचारियों की टीम उक्त गाय को पकड़ने के लिए लगाई।आज तड़के सुबह से छावनी परिषद की टीम नगर में घूम रहे आवारा मवेशियों को नगर की सीमा से बाहर खदेड़ने के कार्य में तत्परता से जुटी रही। छावनी परिषद कर्मचारियों ने आज नगर में आवारा घूम रहे चालीस मवेशियों को नगर सीमा से बाहर कालिका जंगल की ओर खदेड़ दिया। छावनी परिषद की इस कार्रवाई से नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई