जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में कब्बड्डी में सल्ट पहले, भिकियासैंण दूसरे व धौलादेवी तीसरे स्थान पर रहा, 25नवम्बर की प्रतियोगिताएं अब 30नवम्बर को होंगी
अल्मोड़ा-आज खेल महाकुम्भ-2024 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय आयु वर्ग अन्डर-14 बालिका वर्ग की कबड्डी, बालीवाल व खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल मैदान हवालबाग में किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग अन्डर-14 बालिका कबड्डी में सल्ट प्रथम, भिकियासैंण द्वितीय व धौलादेवी तृतीय स्थान पर रहा।
प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अल्मोड़ा सोनू कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि आज खेल महाकुम्भ-2024 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय आयु वर्ग अन्डर-14 बालिका वर्ग की कबड्डी, बालीवाल व खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल मैदान हवालबाग में किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग अन्डर-14 बालिका कबड्डी में सल्ट प्रथम, भिकियासैंण द्वितीय व धौलादेवी तृतीय स्थान पर रहा। बालीवाल में भिकियासैंण प्रथम, द्वाराहाट द्वितीय व भैंसियाछाना तृतीय स्थान पर रहे तथा खो-खो प्रतियोगिता में भैंसियाछाना प्रथम, स्याल्दे द्वितीय व ताकुला तृतीय स्थान पर रहा। उक्त प्रतियोगिताओं में शिक्षा विभाग से धन िंसंह धोनी, शिवदत्त पांडे, गोविन्द िंसंह, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा, लता वर्मा, महेन्द्र िंसंह भैसोड़ा, शोबन िंसंह कनवाल एवं कुन्दन िंसंह कनवाल तथा युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी अशोक कुमार, विभिन्न विकासखण्डों के पी0आर0डी0 स्वयंसेवक तथा चिकित्सा विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी सोनू कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से दिनॉंक 25 नवम्बर, 2024 को खेल मैदान हवालबाग उपलब्ध न होने के कारण उस दिन की बालीबाल, कबड्डी, खो-खो, अण्डर-14 बालक एवं बालीबाल, कबड्डी अण्डर-23 बालक वर्ग की प्रतियोगिताऐ दिनॉंक 30 नवम्बर, 2024 को आयोजित की जायेगी