रामेश्वरम महादेव मंदिर में शिव महापुराण जारी,शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों की महिमा में शिव तत्व का महत्व बताया गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां उपराडी़ स्थित श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर में ११दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन जारी है।
शिव महापुराण के नवम दिवस कथा व्यास पं गणेश पाण्डेय ने भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों की महिमा में शिव तत्व का महत्व बताते हुए श्रद्धालुओं को भाव विभोर किए रखा। आचार्य राजेश पाण्डेय ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए नित्य पूजा, यज्ञ ,जप ,कथा, अनुष्ठान उत्तम साधन हैं। कार्यक्रम में शिव पूजा के महत्व को संगीत भजन के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है। पांच दिसंबर मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा आयोजित होगा।
कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिभुवन फर्त्याल,जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह फर्त्याल,प्रदीप बिष्ट,हेम बिष्ट, नवीन बिष्ट,राज बिष्ट,राजेश फुलारा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भतरौंजखान- भिकियासैंण मार्ग में दर्दनाक हादसा,बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल