छावनी परिषद कार्यालय में हुई बैठक में नगर में बिगडै़ल वाहन अव्यवस्था को पटरी पर‌ लाने के लिए ये लिए गए निर्णय

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – नगर में अव्यवस्थित रूप से नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों, दीपावली पर्व पर मुख्य बाजार में लगने वाले फड़ों और बाजार में अतिक्रमण की समस्या के समाधान तलाशने के लिए छावनी परिषद कार्यालय में बैठक हुई जिसमें उपर्युक्त व्यवस्थाएं पटरी पर लाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि दोपहिया वाहनों को मीट मार्केट के ऊपर दो पहिया वाहनों हेतु चिन्हित स्थल‌ एवं सीतापुर आंख अस्पताल के मैदान में पार्क किया जाएगा।नर सिंह ग्राउंड से सोमनाथ मैदान तक खड़े सभी वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाया जाएगा।इस मार्ग पर खड़े भारी एवं व्यवसायिक वाहनों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एनसीसी मैदान के समीप खड़ा किया जाएगाऔर कुछ वाहनों को दीवान सिंह हाल के पीछे नेहरू रोड में उपलब्धता के अनुसार खड़ा किया जाएगा। निर्णय लिया गया कि बाजार क्षेत्र में कुछ स्थलों को जीरो जोन चिन्हित किया जाएगा।नगर क्षेत्र ऐसे वाहन जो‌ निष्प्रयोज्य हैं और लम्बे समय से खडे़ हैं जब्त कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एक और उपलब्धि जुड़ी रानीखेत की दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी के नाम

निर्णय लिया गया कि छावनी परिषद के ऐसे दुकानदार जिन्होंने छावनी करों का भुगतान नहीं किया है उनके विरुद्ध वसूली की कार्रवाई करते हुए दुकानों को खाली कराया जा सकता है। दीपावली पर्व के दौरान नगर में अतिक्रमण करते हुए लगाई गई दुकानों व फडो़ को हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में पटाखा विक्रेता एसोसिएशन का गठन, महेंद्र मर्तोलिया अध्यक्ष व ललित सिंह बोरा सचिव चुने गए

बैठक में छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला, संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद, छावनी एकल सदस्य मोहन नेगी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निर्मला आर्या , व्यापार मंडल निवर्तमान उपाध्यक्ष दीपक पंत, महामंत्री संदीप गोयल, सोनू सिद्दीकी, राजेंद्र सिंह और छावनी परिषद कार्यालय के संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "जो असि मति पितु खाए कीसा,कहि अस बचन हँसा दससीसा" लालकुर्ती कुमपुर बाजार रामलीला में आठवें दिन अंगद रावण संवाद का शानदार मंचन