रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव को लेकर हुई बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी के लिए तीन नामों पर सहमति बनी
रानीखेत रानीखेत नगर व्यापार मंडल चुनाव हेतु आज शिव मंदिर धर्मशाला परिसर में हुयी बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति, निवर्तमान व्यापार मंडल द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत करने तथा अनुशासन बनाये रखने पर चर्चा हुई.
व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष द्वारा बैठक में मौखिक रूप से आय- व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया. जिस पर कई लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी . मामले पर चुनाव समिति ने निवर्तमान व्यापार मंडल को आय- व्यय का विवरण लिखित में देने तथा, बैंक चेक बुक, पास बुक, तथा सभी रजिस्टर चुनाव समिति के पास जमा करवाने के लिए कहा गया.
एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया में चुनाव समिति तथा समिति के एक सदस्य पर अनर्गल पोस्ट किये जाने को लेकर आपत्ति दर्ज की गयी तथा उस व्यक्ति को व्यापार मंडल की सदस्यता न दिए जाने तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने हेतु सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गयी.
मुख्य चुनाव अधिकारी के पद पर तीन लोगों के नाम पर सहमति बनी, जिसमे जगदीश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल तथा प्रताप सिंह महरा के नाम प्रस्तावित किये गए. इस पर अंतिम निर्णय तीनों से विचार विमर्श के बाद किये जाने का फैसला हुआ.
व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री हर्षवर्धन पंत ने आय व्यय के मुद्दे पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापार मंडल द्वारा न तो आय व्यय का ब्यौरा सही से दिया गया है, न ही अपने रजिस्टर चुनाव समिति को दिए है. व्यापार मंडल द्वारा किये गए कार्यो के लिए स्थानीय व्यापारियों से कोटेशन नहीं मांगे गए, व्यापारियों का पैसा खपाने के नाम पैसा बर्बाद किया गया है. इसलिए निवर्तमान कार्यकारिणी को आगामी चुनाव लड़ने पर रोक लगायी जाए.