बागनाथ की पौराणिक नगरी में उत्तरायणी मेला शुरू,भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा ने शहर में बिखेरे विविध संस्कृति के रंग
बागेश्वर: भगवान बागनाथ की पौराणिक नगरी में शनिवार से उत्तराखंड के कुमाऊं का सुप्रसिद्ध उत्तरायणी मेला शुरू हो गया है। शुभारंभ के अवसर पर शहर में भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई। रंगोली पिछौड़ा ओढ़कर महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं। शोभायात्रा में कुमाऊं, गढ़वाल की लोक संस्कृति के विविध रंग देखने को मिले। वहीं अन्य प्रदेशों की लोक संस्कृति की छटा भी दिखाई दी।
इस अवसर पर तहसील परिसर से भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा भी निकाली गई जो तहसील रोड, गोमती पुल, स्टेशन रोड, माल रोड, सरयू पुल, जिला अस्पताल रोड, दुग बाजार होकर मुख्य मेला स्थल नुमाइशखेत पहुंची। सांस्कृतिक शोभा यात्रा में सबसे आगे कुमाऊं रेजीमेंट का बैंडवादक दल चल रहा था।
शोभा यात्रा में प्रदेश भर से आए लोक कलाकारों के साथ ही स्कूली बच्चों ने लोक संस्कृति का शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्कृति के विविध रंगों की अद्भुत छटा बिखेरी ।छोलिया नृतकों का दल भी आकर्षण के केंद्र में रहा। सांस्कृतिक शोभायात्रा को देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने भी लोगों को शुभकामना देकर मेले के दौरान स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। ध्यातव्य है ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का दो वर्ष बाद आयोजन हो रहा है जिसकारण मेलार्थियों में उत्साह और उमंग देखी जा रही है।