नेशनल कांफ्रेंस एवं मीट एक्सपो में ‘आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं की भूमिका’ में उत्तराखंड से ताड़ीखेत की मंजू आर साह ने किया प्रतिभाग
रानीखेत :जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय नई दिल्ली में 24 से 26 नवंबर तक आयोजित नेशनल कांफ्रेंस एवं मीट एक्सपो में आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं की भूमिका में उत्तराखंड से ताड़ीखेत में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत श्रीमती मंजू आर साह प्रतिभाग कर लौट आई हैं। उन्होंने बताया की उनके द्वारा बनाए गए पिरुल के उत्पादों को सतत पर्यावरण के तहत स्कूलों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी,जिससे जंगलों में आग लगने के बचाव के साथ ही यह महिलाओं में रोजगार के अवसर पैदा करेगा। श्रीमती मंजू आर साह द्वारा बनाए गए उत्पादों को केंद्रीय आयुष सचिव के साथ ही वहां विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने काफी सराहा। मंजू ने बताया की उन्होंने श्रीमती इंदु भंडारी सिन्हा के निर्देशन में इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहभागिता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।