रानीखेत महाविद्यालय में हुआ डिजिटल टेक्नोलाॅजी आधारित 21 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन समारोह

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला उद्योग केन्द्र अल्मोड़ा तथा सामाजिक विकास एवं प्रबन्ध समिति अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में 09 नवम्बर से आरंभ हुए डिजिटल टेक्नोलाॅजी आधारित 21 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आज समापन समारोह हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

इस कार्यक्रम में DICअल्मोड़ा के सहायक प्रबन्धक श्री बी0एस0 पंचपाल,SVEPS के अध्यक्ष श्री शम्भू दत्त जोशी, UOU हल्द्वानी के वोकेशनल स्टडी के समन्वयक डाॅ0 गोपाल दत्त, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 विजय बिष्ट, कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 जे0एस0 रावत तथा डाॅ0 दिनेश चन्द्र , श्री उमा शंकर नेगी, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक व कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक श्री गौरव मेलकानी तथा कार्यक्रम में सम्मिलित महाविद्यालय के चयनित 30 प्रतिभागी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतिभागी B.Com की छात्रा कृतिका पाण्डे, राकेश सिंह रावत आदि प्रशिक्षणार्थियों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा DIC तथा SVEPSके प्रति आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशिक्षाणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रशिक्षण में प्राप्त कौशल को हुनर के रूप में अपनाने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए