ताडी़खेत विकासखण्ड में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 7 से 9 नवम्बर और ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 28,29व 30 नवंबर को होंगी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– ताड़ीखेत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयमें हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 7,8और 9नवम्बर‌को आयोजित की जाएंगी।

खेल महाकुंभ 2023 के आयोजन के संबंध में एक अहम बैठक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ताड़ीखेत के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस एस चौहान जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि न्याय पंचायत खेल प्रतियोगिता दिनांक 7,8 व 9 नवंबर को विभिन्न न्याय पंचायत में संपन्न कराई जाएगी। न्याय पंचायत स्तर पर अंडर 14 जिसमें 11 से 14 वर्ष के बालक/ बालिका, अंडर 17 जिसमें 14 से 17 वर्ष के बालक/बालिका की कबड्डी और एथलेटिक्स की प्रतियोगिता संपन्न होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय को नकद पुरस्कार,मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 28,29 30 नवंबर को श्रद्धानंद खेल मैदान ताड़ीखेत में संपन्न होगी। जिसमें अंडर 14, अंडर 17, अंडर-19 बालक/बालिका वर्ग के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। अंडर-19 वर्ग के प्रतिभागी सीधे तौर पर ब्लॉक स्तर में प्रतिभा करेंगे। अंडर 14 अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ब्लॉक स्तर पर प्रतिभा करेंगे। साथ ही वॉलीबॉल और खो-खो की प्रतियोगिता सीधे ब्लॉक स्तर पर संपन्न होगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस एस चौहान ने प्रतियोगिता आयोजन संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं को यथा समय सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही प्रतियोगिता से पूर्व व्यापक रुप में प्रचार प्रसार की जाने की आवश्यकता पर बल दिया। जिससे कोई भी बालक और बालिका प्रतियोगिता से वंचित न रह जाए। बैठक में 11 न्याय पंचायत के संयोजक/ प्रधानाचार्य, खेल प्रशिक्षक, ब्लॉक कमांडर, समन्वयक उपस्थित रहे।संचालन ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

उक्त बैठक में श्री रोशन लाल टम्टा श्री मोहन सिंह मेहरा श्री अनिल कुमार सिंह श्री देवेंद्र सिंह नेगी श्री एस नयाल, श्री भुवन चंद बिनवाल, श्री रमेश चंद भट्ट संतोष भट्ट मनमोहन देव चंदन सिंह मेहरा अनिल कुमार जितेंद्र कुमार आर्य कल्लू सिंह चदराम प्रताप सिंह नेगी दिगंबर सिंह पूजा बिष्ट रितु भगवती यशोदा कांडपाल राहुल त्यागी अजय चंद धर्मेश विजय कुमार कौशल प्रकाश ममता जोशी आदि ने प्रतिभा किया

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश