‘एक देश,एक कानून,कैंट से आज़ादी दो’ के नारे से आज भी गूंजा गांधी चौक, धरना-प्रदर्शन 233वें दिन जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगरपालिका परिषद में विलय करने की मांग को लेकर आज 233वें दिन भी नागरिकों ने धरना-प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी

धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की ।रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी से छुटकारा दिलाने की मांग को‌ लेकर यहां गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन आज भी बदस्तूर जारी रहा। आंदोलनरत नागरिकों ने छावनी परिषद से आज़ादी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की ।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित