उत्तराखंड में भी आया जलजला, दहशतज़दा लोग‌ घरों से बाहर निकले , तीव्रता 5 .4 मापी गई

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अपराह्न भूकंप के तीव्र झटके आने से लोग दहशत में आ गए, रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5 .4 मापी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई

भूकम्प से दहशत जदा लोग घरों से बाहर निकल आए । अभी तक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, यहां भूकंप मंगलवार की दोपहर 2: 28 मिनट पर आया जो कि कुछ सेकेंड तक ही रहा, इसके नुकसान की सूचना नहीं है। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अल्मोड़ा भी शामिल है जहां जबरदस्त झटके महसूस किए गए,