किच्छा तहसील में कानूनगो को विजिलेंस टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

किच्छा तहसील से कानूनगो को बिजलेंस की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, हल्द्वानी से पहुंची टीम ने आरोपी कानूनगो धनेश कुमार को किया गिरफ्तार, पैमाईश के नाम पर मांगी थी रिश्वत ।जानकारी के मुताबिक जिला उधम सिंह के शहर किच्छा में एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम द्वारा मनोहर सिंह दसौनी निरीक्षक के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक कानूनगो धनेश कुमार शर्मा तहसील किच्छा को शिकायत कर्ता श्री मदन सिंह नेगी ग्राम देवरिया तहसील किच्छा की कृषि भूमि की नाप कराने की एवज में रु 5000/ की रिश्वत लेते हुए तहसील किच्छा में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार

आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर विशेष न्यायाधीश भ्रष्ट्राचार निवारण की अदालत में कल प्रस्तुत किया जाएगा, शिकयतकर्ता द्वारा अप्रैल 2022 में पैमाईश शुल्क रु 9000/ तहसील में जमा किया गया था परंतु आरोपी ,धनेश कुमार द्वारा रिश्वत न मिलने के कारण पैमाईश का काम नहीं किया गया और टालता रहा, जिस पर शिकयतकर्ता मदन सिंह नेगी द्वारा दिनांक 19.01.2023 को सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी में इस संबंध में शिकायत की गई थी और 1064 में भी शिकायत की गई थी ।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

जिस पर जांच करते हुऐ आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया जिसमें निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक भानु प्रकाश आर्या निरीक्षक विनोद यादव, उप निरीक्षक राजीव उप्रेती, कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल संजीव नेगी शामिल थे ।