बीरशिवा स्कूल रानीखेत में स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -बीरशिवा स्कूल रानीखेत में 79 वां स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गई। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धारण कर फैंसी ड्रेस और देशभक्ति नृत्य का आयोजन किया गया। आज इस अवसर पर बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत गाकर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय परिसर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के नाम के नारों से गूंज उठा।

कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी श्री विमल सती और अकादमिक निदेशक श्रीमती प्रीति पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ वंदना और स्वागत गीत के साथ किया गया। बच्चों द्वारा श्री कृष्ण के जन्म की सुन्दर कथा और द्रौपदी चीर हरण का प्रदर्शन किया गया। श्री कृष्ण जी ने दही हांडी को फोड़ सभी को अपना आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, रानीखेत में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी श्री विमल सती ने सभी बच्चों को श्री कृष्ण जी के चरित्र-चित्रण से अवगत कराया। श्रीकृष्ण जी के बचपन की लीलाओं की कहानी सुनाई। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को देश की आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के महत्व को बताया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर में स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण, पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को किया नमन

इस दिन के शुभ अवसर पर निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे जी द्वारा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में बताया गया एवं बच्चों से देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की अपील की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विपिन चंद्र अधिकारी ने भी इस अवसर पर सभी बच्चों को स्वतंत्रता का अर्थ समझाया और भारतीय सेना द्वारा भारत की सुरक्षा के लिए किये कार्य और बलिदानों के बारे में बताकर देशसेवा के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का उत्सव

इस उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रबंधक श्री तिलक तलवार, श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार, श्री निरूपेंद्र तलवार एवं श्रीमती मुस्कान तलवार द्वारा बच्चों से अपने देश की सेवा में तत्पर रहने का एवं श्री कृष्ण के चरित्र को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया गया। और साथ ही सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

Ad Ad