चिलियानौला में केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला के तत्वाधान में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चिलियानौला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर वीरशिवा स्कूल एवं कालेज के छात्र- छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए। 

इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन के द्वारा चलचित्र के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम मे उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, उत्तराखंड ग्रामीण बैक, वन विभाग, पशु चिकित्सालय विभाग, ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग, कॄषि विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा स्टांल लगाये गए थे । इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत द्वारा सभी स्टालो का निरीक्षण किया गया। जिसमे विभागो द्वारा उपस्थित लोगों को जानकारी हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के सोमवार 8 जुलाई को रानीखेत आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी, विधायक ने तैयारियों को लेकर बैठक की

संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने कार्यकम के बारे मे बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का अभियान जो पूरे देश भर में चल रहा है, उसी के तहत नगर पालिका चिलियानौला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें लोगो को लाभान्वित करने वाली विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में बताया गया। आवेदन से जुड़ी परेशानियों के बारे में भी बताया गया। सारे विभागों ने यहा पर स्टॉल लगाए, उनसे संबंधित स्कीम और मानक के बारे में जानकारी प्रदान दी गई। इसके अलावा जो विकसित भारत का वाहन है, इसने अपने प्रकाशन से सभी बच्चों और जनता को जानकारी दी। हमें निर्देशित किया गया है कि खासकर महिलाएं, किसान और युवाओं को इन स्कीमों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया और यह सफल भी रहा। आशा है कि नागरिक इन स्कीमों से जुड़कर अपनी भागीदारी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत की चयनिका साह बिष्ट को मिला 'उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान', विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया सम्मानित

इस अवसर पर प्रवीण कुमार सक्सैना, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला, ममता यादव पशु चिकित्साधिकारी, तापस मिश्रा वनक्षेत्राधिकारी, कल्पना देवी पूर्व अध्यक्ष, नारायण प्रसाद गौतम वरिष्ठ सहायक, नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला, कमलेश बोरा, रेखा आर्या, तनूजा शाह, उमेश पंत, गणेश कुवार्बी, रोहित शर्मा, अरुण रावत, कमल कुमार, आनन्द सिंह मेहरा, भूपाल सिंह बिष्ट, दीपा पाण्डे, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी सहित क्षेत्रिय जनता उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग रानीखेत रेंज के गनियाद्योली अनुभाग में मनाया गया वन महोत्सव सप्ताह, विभिन्न प्रजातियों के वृक्षपौंध का किया गया रोपण

कार्यकम का संचालन विमला रावत, भाजपा कुमाऊँ संयोजक द्वारा किया गया।