इंटरनेशनल टेनिस फेडेरेशन प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) दिनांक 22 से 24 मार्च 2025 तक देहरादून में, सुमित गोयल टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त

उत्तराखण्ड परेड ग्राउण्ड में अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता इंटर नेशनल टेनिस फेडेरेशन (ITF) प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) दिनांक 22 से 24 मार्च 2025 तक आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित गोयल को टूर्नामेन्ट निदेशक नियुक्त किया गया है।
प्रतियोगिता उत्तराखण्ड टेनिस एसोसिएशन (यू0टी0ए0) के तत्वावधान मे आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के देश भर से लगभग 120 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें लगभग 100 पुरूष व 20 महिलाएं शामिल हैं।
अवगत कराते चले कि परेड ग्राउण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य सरकार द्वारा 5 टेनिस कोर्ट बनाए गये थे और वर्तमान में दिनांक 16 मार्च से आई.टी.एफ. जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता शान्ति टेनिस अकेडमी देहरादून में खेली जा रही है। जिसमें लगभग बालक व बालिका वर्ग में लगभग 110 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता का समापन दिनांक 21 मार्च 2025 को होगा। उसके बाद सीनियर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। यह दोनों अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं यू0टी0ए0 के प्रयासों से सम्भव हो पाई हैं।
रानीखेत निवासी सुमित गोयल को टूर्नामेन्ट निदेशक नियुक्त किये जाने पर यू0टी0ए0 के संरक्षक प्रदीप वालिया, अध्यक्ष एस0पी0 सिंह, सचिव विजेन्द्र चौहान ने हर्ष व्यक्त किया।
वहीं जिला टेनिस संघ के अध्यक्ष प्रभात माहरा, उपाध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय, अरविन्द साह, गौरव पाण्डे, डाॅ0 महिराज माहरा, गोविन्द सिंह बिष्ट ने भी खुशी जाहिर कर कहा कि सुमित गोयल को उपर्युक्त प्रतियोगिता का डारेक्टर नियुक्त किया जाना रानीखेत क्षेत्र के लिए बड़े हर्ष का विषय है। और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
