आंदोलित ठेकेदारों ने यहां पेयजल निगम कार्यालयों में की तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन,निविदाएं भी नहीं खरीदी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः आज निर्माणाचार्य संघ रानीखेत ने रानीखेत के घिंघारीखाल स्थित पेयजल निगम व निर्माण निगम कार्यालयों में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया और आमन्त्रित निविदाओं का विरोध किया। विभाग द्वारा आज 62 योजनाओं के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थीं जिसका निर्माणाचार्य संघ के सदस्यों द्वारा विरोध कर कोई भी निविदाएं क्रय नहीं की गई।
बताते चलें कि उक्त विरोध प्रदर्शन उत्तराखंड सरकार द्वारा रॉयल्टी पर 5 गुना अधिक वसूली के विरोध में व जीएसटी को सरकार द्वारा 12 % देकर 18% कर ठेकेदारों पर तानाशाही रवैया अपनाकर वसूलने का तुगलकी फरमान जारी किया है जिसका रानीखेत समेत राज्य के विभिन्न निर्माण इकाइयों में विरोध किया जा रहा है । संजय सिह बिष्ट के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन का संचालन हरीश मेहरा ने किया। इस प्रदर्शन में दीप सिंह मेहरा, चंद्र शेखर पांडे, संजय सिंह बोरा, कुलदीप फर्त्याल ,देवेंद्र बिष्ट, हेमंत बिष्ट, पूरन मेहरा ,प्रकाश नेगी ,विजय तिवारी, राजेश रौतेला ,गोपाल सिंह देव आदि शामिल रहे।