जैक एंड जिल सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली का वार्षिकोत्सव संपन्न, रंगारंग कार्यक्रम की आकर्षक थीम ने लूटी वाहवाही

रानीखेत – जैक एंड जिल सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की थीम 38वें राष्ट्रीय खेल, महाकुंभ एवं रत्न टाटा के जीवन पर आधारित रही।
वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि रानीखेत क्षेत्र के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल रहे। प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे सहित स्कूल शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।अपने संबोधन में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की थीम को बेहद सराहा। उन्होंने विद्यालय में पठन पाठन और पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों को सराहा, साथ ही स्कूल में कक्षा -कक्ष, प्रयोगशाला और शौचालय निर्माण हेतु विधायक निधि से धनराशि मुहैया कराने की घोषणा की और भविष्य में भी स्कूल के उत्तरोत्तर विकास के लिए सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य जन , संगठन पदाधिकारी, अभिभावक एवं स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद रहे।



